परिकल्पना एवं ध्येय

परिकल्पना

वर्तमान व्यवसाय का विस्तारण से एवं नये क्षेत्रों में प्रवेश के जरिए कंपनी के संचालनीय क्षितिज को बढाना, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें एवं साथ ही संस्थान को विश्वव्यापी प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जा सके।

ध्येय

लौह एवं इस्पात उत्पादन एवं अन्य निर्माण कार्यो में निकसित व्यर्थ पदार्थों से अधिकाधिक रिकव्हरी करते हुए ‘‘व्यर्थ से अर्थ’’ उपार्जित करना ही एफ एस एन एल का ध्येय है।

उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल का उत्पादन कर इस्पात एवं संबंधित उद्योग जगत को प्रदान करना।